
लायंस क्लब जागृति ने गर्ल्स स्कूल पचंबा में किया पौधारोपण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति ने गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पचम्बा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में पौधारोपण किया। लायंस क्लब जागृति की महिलाओं ने अमरूद, आम, नीम, पीपल एवं गुलमोहर सहित कई फलदार व औषधीय पौधे लगाए।
इस दौरान क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को पर्यावरण के महत्व और पौधरोपण के लाभों के बारे में जागरूक किया। क्लब अध्यक्ष नीलम भदानी ने कहा कि प्रकृति और मानव जीवन का अटूट संबंध है। हर पौधा एक जीवन है और हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल समां परवीन, शिक्षक ललन कुमार पांडेय, अरशद ज़माल, अरविंद कुमार, संजय कुमार वर्मा, एमजेएफ लायन अनिता गुप्ता, शालिनी बैसखियार, सचिव रश्मि कंधवे, रागिनी प्रकाश, मीना गुप्ता, संगीता देवी, मुक्ता गुप्ता, अनिता गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अरुणा नाथ आदि उपस्थित रही।