Advertisements

लायंस क्लब बलियापुर ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर बाजार स्थित प्रज्ञा डायग्नोस्टिक केंद्र परिसर में रविवार को लायंस क्लब बलियापुर की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में करीब चार दर्जन लोगों का ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम आदि की जांच की ग ई। सफल बनाने में क्लब के गिरधारी लाल अग्रवाल, शंकर रविदास, चितरंजन महतो, अंकित लिखवानियां, आशीष मंडल, संजीत भंडारी आदि का योगदान रहा।