लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल के चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह संपन्न

Advertisements

लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल के चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह संपन्न
डीजे न्यूज, कतरास , धनबाद:
बीसीसीएल के डुमरा गेस्ट हाउस में गुरुवार रात लायंस क्लब बाघमारा सेंटिनल के चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 11 क्लबों की उपस्थिति रही।क्लब द्वारा सर्वप्रथम सभी चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।  समारोह के पदस्थापना अधिकारी पीडीजी लायन एल सी राठी, मुख्य अतिथि जिलापाल पी एम जे एफ लायन संजय कुमार, विशिष्ठ अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो, पी एम जे एफ लायन राजीव लोचन, एम जे एफ लायन कंचन साहू सहित क्लब के सभी सदस्यों द्वारा केक काटकर क्लब का जन्मदिन समारोह (चार्टर नाइट समारोह) मनाया गया। लायन सुनील कुमार सिंह ने गीत प्रस्तुत कर समारोह को रंगीन बना दिया। सेशन पदस्थापना समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पदस्थापना अधिकारी द्वारा अध्यक्ष: लायन शशिकांत शरण, सचिव:  लायन विक्की कुमार रवानी, उपाध्यक्ष (प्रथम): लायन दीपक प्रसाद ,उपाध्यक्ष (द्वितीय): लायन गोपाल सिंह ,उप सचिव:  लायन बी0 के0 मिश्रा, कोषाध्यक्ष: लायन सुनील कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष: लायन दिलीप कु० गुप्ता, प्रशासक : लायन सुमन कुमार , एल सी आई एफ कॉर्डिनेटर: एम जे एफ लायन मदन मोहन,
मेंबरशिप चेयरपर्सन (जी.एम.टी.): संतोष कुमार
सर्विस चेयरपर्सन (जी.एस.टी.): लायन मदन मोहन महतो , लीडरशिप चेयरपर्सन ((जी.एल.टी.) : लायन नागेंद्र साव , टैमर : लायन गणेश कुमार प्रजापति , टेल ट्विस्टर: लायन लालचंद ठाकुर सहित सभी नए पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया तथा उन्हें शपथ ग्रहण दिलाई ग ई। मौके पर लायन बबलू मिश्रा , लायन उदय साहु , सुबोध कुमार , लायन सुनीता कुमारी, लायन शंकर नापित , लायन राजीव रंजन, लायन दीपक प्रसाद, लायन गोपाल सिंह, लायन डा० आशीष कुमार, लायन सुबोध कुमार, लायन लक्ष्मण रवानी , लायन लालचंद ठाकुर, लायन सुशील गुप्ता, लायन सुषमा रानी, लायन  पालचंद साव , लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top