


















































लावारिस बाइक को पुलिस ने किया जब्त

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):राजगंज पुलिस ने गुरुवार को दलूडीह सिनेमा हाल के समीप से लावारिस हालत में पड़ी बाइक को जब्त किया। बताया जा रहा है की बाइक में सेंटर लॉक और स्टैंड लॉक लगा हुआ है। सिनेमा हॉल के गार्ड के अनुसार बुधवार करीब 3:30 बजे एक 14-15 साल के लड़के द्वारा बाइक यहां खड़ा किया गया और बाइक को लॉक कर राजगंज बाजार की ओर चला गया । रात भर बीतने के बाद गुरुवार की सुबह वह अपनी बाइक की तलाश में पुनः सिनेमा हॉल पहुंचा, मगर वहां बाइक नहीं मिलने से किसी को बिना कुछ बोले और पूछे कहीं चला गया। लगभग 24 घंटे बीतने के बाद उसके तलाश में उसके परिजन राजगंज थाना पहुंचे। परिजनों के अनुसार बच्चे का नाम जियाउल है और अपने मामा घर काच्छो टोला झरना, राजदेरवा बोकारो मे रहकर 8 वी कक्षा मे पढाई कर रहा है। बुधवार को करीब 12:30 बजे वह टीवीएस राइडर बाइक लेकर बोकारो थर्मल की ओर जाने के लिए निकला था मगर माना जा रहा है की भटक कर वह राजगंज पहुंच गया। गाड़ी में तेल खत्म होने के कारण बाइक को सिनेमा हॉल में खड़ी कर कहीं चला गया। 8-10 की संख्या में उसके तलाश में परिजन राजगंज का चक्कर लगा रहे है। साथ ही अपने सभी नाते रिश्तेदारों से उसकी जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।



