
लातेहार में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई रवि फसल, किसानों को नहीं मिला मुआवजा
डीजे न्यूज, महुआडांड़(लातेहार) : क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। इसके बाद अब तापमान तेजी से बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे गर्मी का असर और ज्यादा महसूस किया जा रहा है।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि के कारण उनकी रवि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर संकट में आ गई है। किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुए इस नुकसान के बाद भी उन्हें सरकार से किसी तरह का त्वरित मुआवजा नहीं मिला है, जिससे वे काफी निराश हैं। चुटिया महुआडांड़ के किसान चमन यादव ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा, “हमारी पूरी फसल तबाह हो गई है, लेकिन अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली।
खेती ही हमारी जीविका का मुख्य साधन है, और बिना मुआवजे के हम आगे की बुवाई और अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे?” किसानों का कहना है कि वे सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। उनका कहना है कि यदि समय रहते मदद नहीं मिली तो उनकी स्थिति और भी खराब हो सकती है।
प्रशासन से उम्मीदअब किसानों की नजरें सरकार और प्रशासन पर टिकी हैं। वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को संभाला जा सके। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जाए और राहत राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए।