लातेहार में मनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 

Advertisements

डीजे न्यूज, लातेहार :

लातेहार में भारतीय संविधान के निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर चंदनडीह पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू शामिल थे। इन पदाधिकारियों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में समान अधिकारों की बात की और हमेशा ऐसी व्यवस्था के लिए संघर्ष किया जिसमें सभी लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से समान हों। उनके सामाजिक दर्शन के मुख्य बिंदु स्वतंत्रता, समता और बंधुभाव हैं। उन्होंने प्रजातंत्र की सफलता के लिए छह शर्तें बताई हैं, जिनमें समाज में स्पष्ट रूप से कोई असमानता न होना भी शामिल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top