लातेहार में ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर डीसी-एसपी ने दिए कड़े निर्देश

Advertisements

लातेहार में ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर डीसी-एसपी ने दिए कड़े निर्देश

डीजे न्यूज, लातेहार : आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, शरारती तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान जिले में पूरी सतर्कता बरती जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि रामनवमी जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जाए और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी चौकसी बरतें।

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी करेगा और किसी भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क

अगर किसी को कोई समस्या हो या आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करना हो, तो लोग निम्नलिखित नंबरों पर 24 घंटे सहायता ले सकते हैं:

जिला नियंत्रण कक्ष : 06565–247981

कंट्रोल रूम (मोबाइल): 08987796308

साइबर सेल (मोबाइल): 6206159795

पुलिस हेल्पलाइन : 112

रामनवमी जुलूस के दौरान होगी कड़ी निगरानी

उपायुक्त ने रामनवमी जुलूस को लेकर डीजे संचालकों से बॉन्ड भरवाने, अश्लील या भड़काऊ गाने न बजाने और निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रमुख चौक-चौराहों, संवेदनशील इलाकों और जुलूस के मार्गों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बिजली विभाग को दिया निर्देश, सुरक्षा बनी रहेगी प्राथमिकता

उपायुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरती जाए और आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति बंद की जाए। साथ ही, उन्होंने अखाड़ा समितियों को जुलूस के दौरान जनरेटर और लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील

बैठक में उपायुक्त ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में अमन-चैन और शांति बनी रहे, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

बैठक में कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, लातेहार विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक और बिपिन कुमार दुबे, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सामाजिक संगठन के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top