लातेहार के महुआडांड़ में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Advertisements

लातेहार के महुआडांड़ में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

डीजे न्‍यूज, महुआडांड़, लातेहार: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में शुक्रवार को हुई अचानक तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कें जलमग्न हो गई हैं, कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक इतनी भीषण ओलावृष्टि नहीं देखी थी।

 

आवागमन बाधित, फसलों को भारी नुकसान

 

बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, तेज आंधी के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं और बिजली के खंभे गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

 

प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार घरों में ही रहने की अपील की है।

 

स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे और राहत की मांग की है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top