लातेहार के चंदवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर

Advertisements

लातेहार के चंदवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर

डीजे न्यूज, चंदवा, लातेहार : प्रेम, दया और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी मस्जिदों और ईदगाहों में अपने-अपने समयानुसार ईद की नमाज अदा की गई।

गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है।

मीठी सेवइयों और पकवानों से सजी ईद की दावत

इस खास मौके पर घरों में मीठी सेवइयां, बिरयानी और विभिन्न तरह के पारंपरिक पकवान बनाए गए। लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों में दान कर ईद की खुशियां सभी के साथ मिलकर मनाते दिखे।

ईद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार सदल-बल के साथ गश्त करते नजर आए और लोगों से मिलकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं भी दीं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top