

लापरवाही में नपे कुमारधुबी प्रभारी, बेहतर कार्य करने वाले हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद: पुलिस मुख्यालय के सभागार में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने की। अगस्त माह में धनबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। अगस्त महीने में पूरे जिले में 492 कांड प्रतिवेदित किए गए जिसके उपरांत 920 कांड का निष्पादन किया गया।
निष्पादन के बाद जिले में लंबित कांडों की संख्या घटकर करीब 2600 सौ हो गई है।
बाइक चोरी मामले में पुलिस ने विगत माह दो गिरोह का खुलासा करते हुए कई अपराधियों को जेल भेजा है और काफी संख्या ने चोरी की बाइक को बरामद करने ने सफलता पाई है। एस एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सस्ते के लालच में आकर चोरी की बाइक कभी न खरीदें। बाइक खरीदते समय सभी कागजात व बाइक ऑनर के बारे में सही तरीके से सत्यापन अवश्य करें।
कुर्की व वारंट के निष्पादन में भी विगत माह में बेहतर कार्य किया गया और परिणाम संतोषजनक रहा।
यातायात नियमों के पालन हेतु जारी अभियान के तहत अगस्त माह में करीब 65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एस एसपी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य अधिक जुर्माना वसूलना नही है, बल्कि कोशिश है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायत व्यवस्था में सुधार के साथ हादसों में कमी लाना है। इसे हासिल करने के लिए ट्रैफिक जांच का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने जांच अभियान और भी तेज करने का निर्देश दिया है। बाइक पर सवार दोनों यात्री के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है, लापरवाही करने वालों से जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई भी की जाएगी।
फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेस व पुलिस लिखे गाड़ियों की जांच, मानव अधिकार व अन्य संगठन का नाम लिखने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, काला शीशा या ब्लैक फिल्म, बाइक पर ट्रिपल राइड समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया गया।
वाहन जांच के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालान काटे जाने के बाद भी जिन लोगों ने जुर्माना नही भरा है वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके वाहन का निबंधन व ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता की वजह से अगस्त माह में कोई भी बड़ी वारदात नही हुई है। उन्होंने संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कुमारधुबी प्रभारी को लाइन हाजिर भी किया गया है।
एस एसपी ने सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट कहा कि थाना मे आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधि अनुसार अविलम्ब कार्रवाई करते हुए सभी मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। थाना परिसर को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने का भी निर्देश दिया गया।
थाना में आने वाले लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करें और थाना मे किसी भी तरह के दलाल अथवा बिचोलियों को प्रवेश न करने दे। शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जनता से यातायात नियमों के पालन का अपील करते हुए अपराध या अपरशियों से जुड़े किसी भी तरह की आवश्यक सूचना पुलिस को तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 पर देने की अपील की है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
किसी भी गिरोह या अपराधी द्वारा मिले धमकी पर रंगदारी नही देने की अपील करते हुए मामले की सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील की। किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी लोग पुलिस के साथ अवश्य साझा करें। धनबाद की जनता को डरने की जरूरत नही है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है।
एस एसपी ने महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा ।
उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा।साइबर अपराध से बचाव, सड़क सुरक्षा व यातायात नियम समेत अन्य विषयों पर जागरूकता हेतु सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान निरंतर चलाने का निर्देश दिया गया।
दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार के मद्देनज़र बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी व्यस्ततम इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
अपील की ग ई कि त्योहार के दौरान अगर धनबाद के बाहर जा रहे हैँ तो इसकी सूचना सम्बन्धित थाना को अवश्य दें ताकि बंद पड़े घर की निगरानी की जा सके। मौके पर ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारी भी मौजूद थे।
