लंगटा बाबा कॉलेज और तिसरी प्रखंड का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश

Advertisements

लंगटा बाबा कॉलेज और तिसरी प्रखंड का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश

कॉलेज संचालन में पारदर्शिता, विकास योजनाओं में गुणवत्ता और ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता : उपायुक्त रामनिवास यादव

उपायुक्त ने कुएं की गुणवत्ता की जांच स्वयं कुएं का पानी पीकर की

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज और तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व सख्त निर्देश दिए।

लंगटा बाबा कॉलेज में शिक्षण व्यवस्था की गहराई से समीक्षा

उपायुक्त यादव ने लंगटा बाबा कॉलेज में पहुंचकर कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, पेयजल, बिजली, स्वच्छता, सुरक्षा, एवं आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया।

उन्होंने कॉलेज में रखे गए डीटीपी पंजी, रजिस्टर पंजी, कैश बुक आदि की जांच की और निर्देश दिया कि सभी अभिलेख नियमित और पारदर्शी तरीके से संधारित किए जाएं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कॉलेज के पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्टडी रूम, कार्यालय कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया।

स्मार्ट क्लास और साइंस लैब की स्थिति का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कॉलेज का संचालन पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

तिसरी प्रखंड में विकास योजनाओं की प्रगति का भौतिक सत्यापन

निरीक्षण के दूसरे चरण में उपायुक्त ने तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत में मनरेगा अंतर्गत चल रहे बागवानी कार्यों और कुआं निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उपायुक्त ने कुएं की गुणवत्ता की जांच स्वयं कुएं का पानी पीकर की और निर्देश दिया कि इससे सिंचाई सुविधा सुचारु रूप से मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर वृद्धा पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ मिलने की स्थिति भी जानी। साथ ही, किसानों द्वारा की गई मिर्ची की खेती का अवलोकन करते हुए उनसे उत्पादन और लाभ की जानकारी ली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तिसरी का निरीक्षण: स्वास्थ्य सेवाएं हों सुगम और प्रभावी

उपायुक्त यादव ने तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, रजिस्टर पंजी, आयुष्मान और इमरजेंसी वार्ड की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मजनों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक दल की रही उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, तिसरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रोजगार सेवक, जेई, एई समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top