
लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द करें पूरा : मनोज मरांडी
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह: प्रखंड सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने की। इस दौरान मनरेगा, 15वीं वित्त आयोग, पीएम आवास, अबुआ आवास और मैया सम्मान योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को दिए निर्देश
बैठक में प्रखंड की 17 पंचायतों के पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को बुलाया गया था। सभी कर्मियों से योजनाओं की स्थिति की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी संबंधित कर्मियों को लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
बैठक में बीपीओ सतीश कुमार, दिनेश्वर महतो, सुमित चंद्रवंशी, नवलकिशोर हांसदा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश
बीडीओ ने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करें, ताकि जनहितकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने लंबित कार्यों की समीक्षा के बाद उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया।