
लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें : बीडीओ
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : प्रखंड सभागार पीरटांड़ में आज बीडीओ की अध्यक्षता में मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति और जीपीडीपी 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि जीपीडीपी 2025-26 की वार्षिक कार्य योजनाएं पंचायत VLE के माध्यम से ही तैयार की जाएं, जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंड समन्वयक अजीत जी, सुमीत जी और सचिन जी की उपस्थिति रही। बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से समय-सीमा के भीतर योजनाओं को पूरा करने की अपील की और कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।