


लंबित वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में सभी सीओ वीसी के माध्यम से जुड़े थे। उपायुक्त आदित्य रंजन ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। वादों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निष्पादन के लिए समुचित तथ्यों के साथ प्रभावी प्रतिवेदन न्यायालयों में यथासमय समर्पित करने का निर्देश सभी सीओ को दिया। प्रत्येक वाद की नियमित मॉनिटरिंग करने और आवश्यकतानुसार विधिक परामर्श प्राप्त कर तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि विधिक प्रक्रियाओं में शिथिलता न हो और संबंधित अधिकारी अपने स्तर से उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन करते हुए न्यायालयीन वादों के निष्पादन गंभीरता से करें। अपर समाहर्ता विनोद कुमार, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, विधि शाखा के पदाधिकारी और अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
