



लंबित छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को सड़क पर उतरे छात्र

डीजे न्यूज, धनबाद: लंबित छात्रवृत्ति की भुगतान करने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ के बैनर तले शनिवार को छात्र सड़क पर उतरे। रानी बांध धैया से हजारों की संख्या में छात्र पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त (डीसी) कार्यालय तक पहुंचे। इसके बाद आजसू कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के समीप बैठ गए और हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जिला प्रशासन ने आजसू छात्र संघ को उपायुक्त महोदय को ज्ञापन देने के लिए आमंत्रित किया। उपायुक्त महोदय को आजसू नेताओं ने उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
छात्र आक्रोश मार्च का नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो कर रहे थे।
उपायुक्त कार्यालय पहुँचकर छात्र प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि लंबित 2024–25 छात्रवृत्ति के तत्काल भुगतान किया जाए और ई-कल्याण पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक की जाए। जिला स्तर पर हुई गंभीर देरी की जाँच हो और पारदर्शी तथा समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया जाए।
प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का मार्च किसी व्यक्ति का आंदोलन नहीं, बल्कि उन लाखों विद्यार्थियों की पुकार है जो बेहतर शिक्षा और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। झारखंड सरकार को स्पष्ट संदेश मिल गया है कि शिक्षा के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा। छात्रवृत्ति कोई दया नहीं, यह हमारा अधिकार है। सरकार की चुप्पी ने लाखों विद्यार्थियों का अकादमिक वर्ष खतरे में डाल दिया है। अगर समाधान नहीं मिला तो छात्रों की आवाज़ और ऊँची होगी। यह लड़ाई ‘शिक्षा बचाओ’ की है और इसे पूरे दमखम के साथ लड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी, सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, युवा संयोजक हिरालाल महतो, भोला चौधरी, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, जिला अध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव नितेश महतो, छात्र नेता विक्की कुमार, राज वर्धन सिंह, मलय रवानी, विनेश वर्मा, रौनक राज, सचिन महतो, विवेक महतो, विजय महतो, आकाश मोदक, आनंद पांडेय, विशाल गोप, सुमित कुमार शामिल थे।
