लंबित भूमि व म्यूटेशन मामलों का जल्द निपटारा करें : रामनिवास यादव वाद सूची व आदेश ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त 

Advertisements

लंबित भूमि व म्यूटेशन मामलों का जल्द निपटारा करें : रामनिवास यादव

वाद सूची व आदेश ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें : उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने लंबित भूमि, म्यूटेशन, सीमांकन, भूमि हस्तांतरण एवं राजस्व से जुड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों को तत्काल निपटाया जाए और सभी अंचल अधिकारी नियमित रूप से अदालती कार्रवाई संचालित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वाद सूची और आदेशों को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और म्यूटेशन प्रक्रिया की भी समीक्षा हुई। डीसी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव समय पर भेजें और शिकायत पोर्टल पर दर्ज सभी मामलों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सभी अवर निबंधक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top