Advertisements










लालधौड़ा की खिताबी जीत

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
आंबेडकर क्लब पासीटांड़ के तत्वावधान में आयोजित फूटबाल टूर्नामेंट के खिताब पर शक्ति क्लब लालधौड़ा ने कब्जा जमा लिया। शुक्रवार को पासीटांड़ मैदान में खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने सन्नी इलेवन मलकेरा को 1-0 से हरा दिया। बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो, जिला परिसद प्रतिनिधि जितेश रजवार एवं विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुष्कृत किया।
विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्सहित करना प्राथमिकता है। मनोज पासवान, जवाहर पसवान, विमल टुडू, टिंकू तिवारी, सौरव चौहान, आकाश पासवान, शुभम सिंह, सरोज कुमार, अमन कुमार विकर्ण, नवीन विक्रम कुमार, कुंदन यादव, शिवानी कुमार, जयकुमार, प्रिंस कुमार, मिलन कुमार रजवार, जंबो आदि मौजूद थे।













































