



लाभुकों को मिला धोती-साड़ी व पेंशन स्वीकृति पत्र का लाभ

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): लोहपिट्टी पंचायत सचिवालय में रविवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव , बाघमारा प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी एवं प्रभारी प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक पदाधिकारी रंजीत कुमार शर्मा उपस्थित हुए ।
शिविर में बाल विकास परियोजना की सेविका की ओर से गोदभराई एक, अन्नप्रासन 4 सावित्रीबाई फुले 5 एवं 28 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया । जन वितरण प्रणाली की ओर से धोती साड़ी 6 व्यक्तियों को एवं पेंशन स्वीकृति पत्र 10 लाभुकों को दिया गया। साथ ही पशुधन के लिए 16, बिजली विभाग नया कनेक्शन के लिए तीन आवेदन और बिजली बिल से सम्बंधित 10 आवेदन , जन्म प्रमाण पत्र के लिए 2 आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 1 आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन योजना का 9 , विधवा पेंशन का 1, आयुष्मान कार्ड के 35, आभा कार्ड के 35, मईया सम्मान का 284, अबुआ आवास के लिए 90 आवेदको ने शिविर में आवेदन जमा किया। सभी आवेदन को पोर्टल में पंजीकरण कम्प्यूटर ओपरेटरों के द्वारा किया गया । शिविर में मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर महतो , पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, पंचायत सचिव सुतानुका दे , महिला पर्यवेक्षिका विनिता पोद्दार , रोजगार सेवक बुन्दन रजक, ऑपरेटर प्रदीप कुमार सिंह ,विष्णु तिवारी, वार्ड सदस्य मधुसुदन महतो , चम्पा देवी , आशा देवी कविता देवी , सेविका कुसुम देवी ,बबली रानी , बुचनी देवी , सुलोचना देवी , अनिता देवी , चिन्तामनी देवी , सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो , प्रेमचन्द महतो , बिनोद कुमार महतो , खगेश्वर महतो , रूबी कुमारी , रीता कुमारी आदि थे।



