
लाभुकों के बीच किया गया दुधारू मवेशी का वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार सोमवार को जिला गव्य विकास कार्यालय, धनबाद में दुधारू पशु मेला एवं मुखिया ऑरियेन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लोकहित में सघन रूप से प्रचार-प्रसार एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से चयनित लाभुकों/दुग्ध उत्पादन से जुड़े पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (दो गाय, पाँच गाय एवं दस गाय) के लाभुकों को जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा दुधारू मवेशी का वितरण किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ एवं स्वरोजगार तथा पलायन को रोकने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पशुपालकों के बीच व्याख्यान एवं अपने विचार प्रस्तुत किया गया।
साथ ही दुग्ध उत्पादन एवं इसके लागत मूल्यों को कम करने के विषयवस्तु पर एक्पर्ट के द्वारा पशुपालकों को जानकारी प्रदान की गई है। दुधारू पशुओं में होने वाले प्रमुख बीमारी एवं बीमारी से बचाव तथा पशुओं के समुचित इलाज के बारे में पशु चिकित्सक के द्वारा जानकारी दिया गया। प्रखण्डों आये हुए पशुपालकों ने भी अपने विचार भी प्रकट किये। विधायक प्रतिनिधि, प्रमुख, मुखिया, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, धनबाद, इन्चार्ज मिल्क फेडरेशन, प्रखण्डों के पशुपालन पदाधिकारी मौजूद रहे।