
कविताओं में अबीर, गुलाल और रंगों का संसार होगा: जीएम
डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेल मुख्यालय हाजीपुर के तत्वावधान में बुधवार रात कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। उदघाटन महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, अपर महाप्रबंधक, प्रधान विभागाध्यक्षों व आमंत्रित कवियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाप्रबंधक ने कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों का स्वागत किया और कहा कि इनकी कविताओं में अबीर होगा, गुलाल होगा और रंगों का संसार होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दीं। अपर महाप्रबंधक ने कहा कि हास्य कवि सम्मेलन होली और हास्य का अद्भुत मिलन होता है। मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय रेल हमारे देश को भौगोलिक रूप से एक सूत्र में जोड़ती है उसी प्रकार हिंदी हमारे देश के करोड़ों लोगों के हृदय को एक विराट हृदय में पिरोती है। कवि-सम्मेलन में नामचीन शायरा आराधना प्रसाद, शायर समीर परिमल, कमल किशोर वर्मा, सीमा रानी, अमीर हमजा ने अपनी लाजबाव शायरी और प्रस्तुति से महफिल को जीत लिया।