कवच युक्त ट्रेन का सफलतापूर्वक किया गया परीक्षण, गया-सरमाटांड़ स्टेशन तक 160 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ी ट्रेन

Advertisements

कवच युक्त ट्रेन का सफलतापूर्वक किया गया परीक्षण,

गया-सरमाटांड़ स्टेशन तक 160 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ी ट्रेन

डीजे न्यूज, धनबाद: रेल संरचना एवं उच्च गति परिचालन क्षमता का मूल्यांकन करने हेतु 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के गया-सरमाटांड़ स्टेशन के मध्य 93 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर कवच युक्त ट्रेन का 160 किमी प्रति घंटा की गति से कई उच्च गति परीक्षण सफलतापूर्वक संचालित किए गए।  परीक्षणों के दौरान विभिन्न प्रकार के रोलिंग स्टॉक- जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस रेक एवं WAP-5 इंजन के साथ 10 एलएचबी कोच का उपयोग किया गया, ताकि ट्रैक, सिग्नलिंग एवं सुरक्षा प्रणाली (कवच) की उच्च गति संचालन के लिए तत्परता का मूल्यांकन किया जा सके।
“कवच” भारतीय रेल द्वारा स्वदेश में विकसित एक अत्याधुनिक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (Automatic Train Protection System – ATP) है, जिसका उद्देश्य ट्रेन संचालन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना, टक्कर की संभावनाओं को रोकना, और सिग्नल ओवरशूट जैसी स्थितियों में स्वचालित नियंत्रण प्रदान करना है।
पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा किए गए ये सफल परीक्षण भारतीय रेल के आधुनिकीकरण, सुरक्षा और गति वृद्धि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top