

कुटुम्बश्री संस्थान के सीओओ ने उपायुक्त से की मुलाकात
डीजे न्यूज, धनबाद: कुटुम्बश्री संस्थान के सीओओ प्रशांत एमपी एवं उनके दो सहयोगियों ने शुक्रवार को समाहरणालय में उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की।
इससे पूर्व संस्थान की टीम ने धनबाद के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित लोगों के लिए रोजगार की संभावनाओं को अन्वेषण करना था।
अग्नि प्रभावित क्षेत्र एवं बेलगड़िया विस्थापन कोलोनी में रह रहे लोगों से वार्तालाप, स्वयं सहायता समूह के साथ एफजीडी, कौशल विकास केंद्र में पढ़ रहे बच्चों के साथ एफजीडी, एवं बलियापुर में कृषक उत्पादक संगठन का दौरा शामिल था।
समाहरणालय में सीओओ ने उपायुक्त के साथ अंतर विश्लेषण पर चर्चा की। रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करने हेतु स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।
