
कुसुमाकुरा गांव में डायरिया फैलने की घटना पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य विभाग को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरा गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डुमरी को निर्देशित किया है कि पूरे मामले की गहन जांच कर अग्रेत्तर प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करें।
उपायुक्त ने डुमरी अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में भी निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना और ग्रामीणों को सुगमता से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।”
14 लोग हुए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग कर रहा सक्रिय कार्यवाही
ज्ञात हो कि डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरा गांव में डायरिया फैलने से अब तक करीब 14 ग्रामीण संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो मरीजों को गंभीर स्थिति में गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी का इलाज रेफरल अस्पताल डुमरी में किया गया। अच्छी खबर यह है कि कई मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुसुमाकुरा गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर (हेल्थ कैंप) का आयोजन भी किया गया है, जिससे अन्य ग्रामीणों की भी जांच की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके और किसी भी संभावित खतरे से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके।
प्रशासन की अपील – अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत कराएं जांच
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति डायरिया जैसे लक्षण महसूस करता है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। समय पर जांच और इलाज से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।