

कुसुम बिहार में मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): धनबाद कुसुम बिहार बीसीसीएल कॉलोनी में मां काली मंदिर के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। इसके पूर्व मां दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया हैं । लोदना क्षेत्र के बागडिगी कोलियरी के आसपास के लोगों को विस्थापित कर कुसुम बिहार बीसीसीएल कॉलोनी में बसाया जा रहा है । बागडिगी काली मंदिर को कुसुम बिहार में स्थापित किया जा रहा है । मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन नगर निगम वार्ड संख्या 48 के पूर्व पार्षद नन्दलाल पासवान ने विधिवत पूजा अर्चना किया है। इसके पहले समाजसेवी कुभनाथ सिंह ने मां दुर्गा की मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था। भूमि पूजन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त पासवान,ओबीसी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राम नारायण, दिलीप सिंह , शंकर साव उपस्थित थे।
