कुसमाटांड़ में आभूषण दुकान में सेंधमारी, चोरों ने लाखों के स्वर्णाभूषण पर हाथ साफ किया

Advertisements

कुसमाटांड़ में आभूषण दुकान में सेंधमारी,

चोरों ने लाखों के स्वर्णाभूषण पर हाथ साफ किया
डीजे न्यूज, बलियापुर/तिसरा(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ मोड़ के पास स्थित राहुल ज्वेलर्स में पीछे की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने सोमवार की रात लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।  दुकानदार राहुल सोनार ने सोमवार की देर शाम करीब 8:00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे जब उसने दुकान खोला तो दुकान के अंदर का दृश्य देख आश्चर्यचकित हो गया। दुकान के पीछे की दीवार पर सेंध मारा गया था तथा दुकान के अंदर अलमीरा एवं अन्य सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने  दुकान में रखे सोना चांदी के लाखों के समान चोरी कर ले गया । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसआई अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। दारोगा ने बताया कि जांच के क्रम में दुकान के पीछे रास्ते में चोरी गई एक चांदी का चैन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों तक पहुंचने के लिए फॉरेंसिक टीम का सहायता लिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम इसकी जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस भी वहां तैनात है।

दुकानदार राहुल सोनार ने बताया कि फिलहाल चोरी गई सामानों का मिलान नहीं किया गया है। मिलान के पश्चात ही थाना में  लिखित शिकायत दिया जाएगा। फिलहाल सेंधमारी की घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top