Advertisements

कुसमाटाड़ पंचायत भवन में सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद: क्षेत्र के कुसमाटाड़ पंचायत भवन में आज सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। बलियापुर की प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने इसका उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में पिंकी देवी ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से क्षेत्र की किसान दीदियों को अब धनबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां उन्हें कृषि से जुड़ी उन्नत तकनीकों और प्रबंधन का प्रशिक्षण मिलेगा।
इस अवसर पर जेएसएलपीएस की स्टेट टीम से मोहम्मद जाहिद, कुलदीप कुमार के अलावा बलियापुर प्रथम क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों की मुखिया और पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।