कुशल अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है:  उपायुक्त

Advertisements

कुशल अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है:  उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: किसी भी पद के लिए कुशल और योग्य अभ्यर्थी की भर्ती सफलता की कुंजी है। अच्छे अभ्यर्थियों के चयन से विभाग को कुशल कार्यबल मिलेगा।

यह बातें उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित बैठक के दौरान कही।

उक्त नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा में आईआईटी आईएसएम सहयोग प्रदान करेगा। परीक्षा जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है।

उपायुक्त ने कहा कि उक्त परीक्षा के बाद एएनएम, जीएनएम, वार्ड बॉय तथा एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए भी आईआईटी आईएसएम से सहयोग लिया जाएगा।

बैठक में निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार डॉ प्रबोध पांडेय, डिप्टी रजिस्ट्रार  राजन चौधरी, डीआरडीबी के प्रोजेक्ट ऑफिसर  मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top