


कुष्ठ मरीजों से नहीं करें भेदभाव : डॉ अनिल कुमार

सीएचसी टुंडी में चल रहे कुष्ठ अभियान का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में चल रहे कुष्ठ अभियान का राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार शाम करीब चार बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राज्य कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर मंजू दास ने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार को कुष्ठ मरीजों का उचित उपचार संबंधित मामलों पर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बाल कुष्ठ मरीजों पर ध्यान देने का निर्देश दिया। कुष्ठ मरीजों से भेदभाव नहीं करने की अपील करने की बात कही गई। वहीं सहिया द्वारा समय पर मरीजों को दवा देने संबंधित निर्देश दिया गया। इस मौके पर राज्य स्तरीय टीम ने एलसीडीसी कार्यों की सराहना की। इस मौके पर जयप्रकाश मंडल, रणधीर कुमार, प्रभात मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।
