
कुसबेरिया में खपरैल व मिट्टी का मकान ढहा, मलवा में दबकर गृहस्वामी जख्मी, मवेशी की मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही बारिश ने बलियापुर के ग्रामीण इलाकों में कहर बरपा रखा है। बारिश से रोजाना कच्चे मकान एवं दीवार ढहने की घटनाएं घट रही है। गुरुवार देर रात को कुसबेरिया गांव के आनंद टुडू के खपरैल व मिट्टी का मकान भरभरा कर ढह गया। इस घटना में मलवा में दबकर गाय की मौत हो ग ई। वहीं घर के दूसरे कमरे में सो रहे गृहस्वामी 55 वर्षीय आनंद टुडू भी मलवा में दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो ग ए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद अनिल को मलवा से बाहर निकाला और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया। जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय के प्रभारी बीपीआरओ मोहम्मद आलम, झामुमो के प्रखंड सचिव निर्मल रजवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र हेंब्रम, मुखिया डोली देवी, आजाद हांसदा, संतोष हेंब्रम, विजय महतो कुसबेरिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस संबंध में प्रभारी बीपीआरओ मोहम्मद आलम ने बताया कि घटना की विस्तृत प्रतिवेदन अंचल अधिकारी बलियापुर को सौंप दिया जाएगा। कहा कि जख्मी आनंद टुडू के हालत की जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव गौतम सिंह को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर स्थिति का जायाजा लेने पहुंचे झामुमो के प्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग किया है। दूसरी ओर क्षेत्र के बाघमारा पंचायत स्थित आमटांड़ टोला की साइमन खातून के खपरैल का कच्चा मकान बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।