कुर्मी समाज के एसटी में शामिल करने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज 13 को धनबाद में करेगा शक्ति प्रदर्शन

Advertisements

कुर्मी समाज के एसटी में शामिल करने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज 13 को धनबाद में करेगा शक्ति प्रदर्शन

 

पूर्वी टुंडी से हजारों आदिवासी गाजे-बाजे के साथ भाग लेंगे

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : कुर्मी समाज के एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में सोनोत संथाल समाज के साथ अन्य सभी आदिवासी समाज 13 अक्टूबर को धनबाद में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होगा। इसके तहत पूर्वी टुंडी के शंकरडीह में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि कुर्मी समाज द्वारा आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग के विरूद्ध यह महारैली वाद्य यंत्र, गाजे बाजे, परंपरागत वेशभूषा, तीर धनुष व कलाकृतियों के साथ गोल्फ ग्राउण्ड पहुंचेगी और अपने हकमारी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगी। पूर्वी टुंडी से हजारों की संख्या में आदिवासी युवाओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शुक्रवार से हर आदिवासी गांवों में जाकर जन सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य सुनील मुर्मू, सुबोधन मुर्मू, हिरालाल मुर्मू, बबलू बास्की, रामेश्वर मरांडी,ओपीलाल सोरेन, बैद्यनाथ मुर्मू, चन्द्र मोहन मरांडी, मान गोविन्द टुडू, लखिन्द्र टुडू, गिरीलाल किस्कू मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top