

कुरकुटांड़ फुटबॉल टूर्नामेंट : देवली टीम बनी विजेता, मोहलीडीह रही उपविजेता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद) : मैरानवाटांड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत कुरकुटांड नवयुवक संघ क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पूर्वी टुंडी प्रखंड के मोहलीडीह टीम और गोविंदपुर प्रखंड के देवली टीम के बीच खेला गया।
40 मिनट तक चले रोमांचक खेल में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। निर्धारित समय में कोई भी टीम जीत नहीं पाई, जिसके बाद निर्णायक समिति के निर्णयानुसार पेनाल्टी शूटआउट कराया गया। पेनाल्टी में गोविंदपुर प्रखंड की देवली टीम विजेता बनी, जबकि मोहलीडीह टीम उपविजेता रही।
देवली टीम के कप्तान को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया, वहीं मोहलीडीह टीम के कप्तान को “मैन ऑफ द सीरीज़” का सम्मान दिया गया। मोहलीडीह के गोलकीपर को “बेस्ट गोलकीपर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ₹10,000 नगद व कप, जबकि उपविजेता टीम को ₹7,000 व कप देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि बिपिन दां उपस्थित थे, जिन्होंने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नरेश मुर्मू, जेएमएम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद मुर्मू, मांझी हड़ाम सुखीन मरांडी, हरेंद्र हेम्ब्रम, दुलाल दां, शिवशंकर मुर्मू, बलदेव मरांडी, लखींदर टुडू, बाबूजन मुर्मू, राजेश मुर्मू, काशीनाथ सोरेन, विनोद राजवाड़, संजीत हांसदा, लखीराम टुडू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन राजेश मुर्मू ने किया।
