
कुंभ स्नान के दौरान युवक की मौत, गांव में छाया मातम
डीजे न्यूज, गावां, गिरिडीह: कुंभ में स्नान करने गए गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी सतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। रविवार को स्नान के बाद उन्हें चक्कर आया और वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सतीश कुमार माल्डा में हीरो शोरूम के सामने चाय और मिठाई की दुकान चलाते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार को जब उनका शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। सतीश कुमार परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, ऐसे में अब परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।