कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 

Advertisements

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा हर है । इसी कड़ी में अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी।

1.गाड़ी सं. 05720/05719 जोगबनी-टुंडला-जोगबनी महाकुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज) – गाड़ी सं. 05720 जोगबनी-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी, 2025 को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05719 टुंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी, 2025 को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे टुंडला पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी ।

2.गाड़ी सं. 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी ।

3.गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज) – गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी, 2025 को रंगपारा नॉर्थ से   17.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी ।

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top