Advertisements


कुज्जू में मिली सिजुआ की बच्ची
डीजे न्यूज, धनबाद:

शुक्रवार शाम को सात वर्षीय बच्ची रामगढ़ से टेंपो में बैठकर कुज्जू आ गयी है। बच्ची अपना नाम नंदनी कुमारी तथा पता जोगता, सिजुआ मोड़, धनबाद बता रही है। उक्त बच्ची को सुरक्षार्थ डिवाईन ओमकार मिशन टायर मोड़ रामगढ़ में रखा गया है।
