

कुजामावासियों को सामुदायिक भवन समर्पित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की सौजन्य से मधुबन कुजामा कॉलोनी में नवनिर्मित समुदायिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के महामंत्री गुड्डू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह ने किया। ग्रामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन बनने से मोहल्ला वासियों को बहुत बड़ी राहत मिली है। बैठक के लिए एक भवन की जरूरत थी। मौके पर मृणाल सिंह उर्फ मल्लू सिंह, राधेश्याम वाल्मीकि, रवींद्र प्रसाद, पूर्व पार्षद प्रीतम रवानी, सुरेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, चंदन पासवान, विक्की पासवान, विशाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पोद्दार बाउरी, ममता बाउरी, रिया कुमारी, कल्याणी कुमारी, सरिता देवी, सकीना खातून, श्वेता राम, शांति देवी, बबिता देवी आदि मौजूद थे।
