



कुजामा लोडिंग प्वाइंट डीओ रद्द के विरोध में संयुक्त मोर्चा का चक्का जाम, एरिया-10 की कई इकाइयाँ ठप

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : कुजामा लोडिंग प्वाइंट का डीओ कैंसिल किए जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने एरिया नंबर-10 के कुजामा आउटसोर्सिंग, 6 नंबर साइडिंग और 9 नंबर साइडिंग को पूरी तरह बंद कर दिया। बंदी के कारण संबंधित क्षेत्रों में कोयला लोडिंग व परिवहन कार्य ठप रहा।
संयुक्त मोर्चा के नेताओं राजेंद्र पासवान, सपन पासवान और रविकांत पासवान ने कहा कि एरिया-10 के महाप्रबंधक द्वारा कुजामा लोडिंग प्वाइंट का डीओ रद्द करना मजदूर विरोधी फैसला है। इस निर्णय से सैकड़ों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया और डीओ बहाल नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा को उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
इस बंदी को बीसीकेयू, भाकपा माले, जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) और जनता श्रमिक संगठन का समर्थन मिला। मौके पर राजेश पासवान, शिव बालक पासवान, शुभम पासवान, छोटू सिंह, मिथुन मंडल, ललन पासवान, संजय यादव, विक्रम बावरी, बच्चन बाउरी, बंटी झा सहित बड़ी संख्या में मजदूर और समर्थक मौजूद थे।
