Advertisements


कुजामा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम स्थगित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): ट्रकों में कोयला लदाई के कार्य से वंचित असंगठित मजदूरों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार से आहुत कुजामा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम करने के निर्णय को संयुक्त मोर्चा ने स्थगित कर दिया है। जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के अभिषेक सिंह के साथ तिसरा थाना प्रभारी की वार्ता के बाद उक्त कदम उठाया गया है। थानेदार ने समस्या के समाधान के लिए तीन दिनों की मोहलत मांगी है। तय अवधि के अंदर निराकरण नहीं होने पर कुजामा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
