

कुड़माली छात्र संघ ने निकाली पदयात्रा, बीबीएमकेयू में कुड़माली विषय को स्नातकोत्तर व बीएड में शामिल करने की है मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

कुड़माली छात्र संघ की ओर से मंगलवार को बलियापुर स्थित स्व विनोद बाबू के समाधि स्थल से बीबीएमकेयू तक पैदल मार्च निकाली ग ई। वे बीबीएमकेयू धनबाद में कुड़माली विषय को स्नातकोत्तर एवं बीएड में शामिल कराने की मांग कर रहे थे। संघ के इस पदयात्रा आंदोलन का समर्थन करते हुए डुमरी के विधायक जयराम महतो एवं भाजपा नेत्री तारा देवी भी पहाड़पुर के पास पदयात्रा में शामिल हुए। विनोद बाबू के समाधि स्थल से प्रारंभ हुई पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में संघ से जुड़े छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न जन संगठन एवं पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी शामिल हुए। वे बलियापुर बाजार चौक , भीखराजपुर हीरक चौक , पलानी , धोखरा , करमाटांड़ , डांगी मोड़ होते हुए बीबीएमकेयू के लिए रवाना हुए। पदयात्रा में विधायक जयराम महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, जिला परिषद सदस्य उषा महतो, उप प्रमुख आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो, सचिन महतो, फूलचंद महतो, बलबीर महतो, करण महतो, प्रदीप महतो, दिनेश महतो, मनु कटियार समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
