Advertisements


कतरी नदी के पानी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
कतरास थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सूर्य मंदिर के पास कतरी नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची निशा कुमारी की मौत हो गई। निशा ज्ञान शिशु मंदिर स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा थी। वह अपने परिवार के साथ नदी किनारे स्थित पत्रकुल्ली में रहती थी।
मृत निशा सुबह लगभग 7 बजे घर से निकली थी और नदी किनारे चली गई। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। उसके साथ एक और बच्चा मौजूद था। उसी ने घटना की जानकारी घरवालों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को नदी से बाहर निकाला। तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मृतका के पिता मंटू कुमार गुपचुप विक्रेता हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
