Advertisements


























































कतरास में याद किए गए शहीद रामप्रसाद-अशफाक-राजेंद्र और शहीद रोशन सिंह

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): डीएवी स्कूल कतरास के समीप स्थिग शहीद पार्क में शुक्रवार को शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफ़ाक उल्ला खान, शहीद राजेन्द्र लाहिडी, शहीद रोशन सिंह की शहादत दिवस मनाया गया।श्रद्धांजलि सभा को लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.मृणाल, शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राजा, झामुमो नेता सह बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव कंचन महतो, इप्टा के बिष्णु कुमार, रंजन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद महतो, सुशील कुमार सहित कई साथियों ने संबोधित किया और श्रद्धा-सुमन अर्पित की।



