कतरास में मनी पूर्व सांसद राय बाबू की पुण्यतिथि 

Advertisements

कतरास में मनी पूर्व सांसद राय बाबू की पुण्यतिथि

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

भाकपा-माले कार्यालय कतरास में सोमवार को  मजदूर, किसानों के मसीहा कामरेड एके राय की पुण्यतिथि मनाई ग ई। लोगों ने पूर्व सांसद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर  कतरास अंचल सचिव भैरवनाथ महतो की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई।  पोलिस ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि पूर्व सांसद के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने राय बाबू के बताए मार्ग का अनुसरण करने की अपील कार्यकर्ताओं से करते हुए कहा कि वे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके आदर्श और विचार जो मार्क्सवाद को झारखंड के धरती में प्रयोग करके मजदूर और किसान की एकता को मजबूत किए थे। आज पुनः एक बार फिर मजदूर, किसानों को एकजुट होकर केंद्र की भाजपा के खिलाफ जंग छेड़ने की आवश्यकता है। सभा में ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो, मुखिया निरंजन गोप, ओपन गोप, चेतु साव, अर्जुन पंडित, कपूर प्रजापति, शंकर प्रजापति, टिंकू प्रजापति, शिवा प्रजापति, संदीप मिश्रा, विश्वनाथ, सृष्टि महतो, लखन भुइयां आदि थे।

लखन बने सचिव

सभा के दौरान भाकपा माले कतरास शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड लखन भुइयां को सचिव चुना गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top