कतरास में मनाया गया शौर्य दिवस

Advertisements

कतरास में मनाया गया शौर्य दिवस

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कतरास प्रखंड द्वारा गीता जयंती एवं शौर्य दिवस का आयोजन पंचगढ़ी बाज़ार स्थित पंचदेव हनुमान मंदिर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष  शंकर जायसवाल ने की, जबकि संचालन प्रखंड संयोजक दीपक साहू ने किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल महानगर सह संयोजक तापस कुमार दे ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने युद्धभूमि में अर्जुन को श्रीमद्भगवद गीता के अमूल्य उपदेश दिए थे। यही दिन गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में स्थित बाबरी ढाँचा को विश्व हिंदू परिषद और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त किया था, और वह दिन भी गीता जयंती का ही दिन था।  कार्यक्रम में  गौ रक्षा प्रमुख मनोज केशरी, प्रखंड मंत्री विनोद चोहान, सह संयोजक अमित लहरी, रवि कुमार दास, दयानंद मोदी, विशाल रवानी, करण दास, शिवांशु सिंह, कृष्ण रवानी, पंकज कुमार, मोहित गुप्ता, आकाश रवानी, शंकर केवट, विनेश महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top