Advertisements


























































कतरास में हरियाली सावन मेला का आयोजन

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
मारवाड़ी महिला समिति कतरास के तत्वावधान में रविवार को रानी सती दादी मंदिर समाज भवन में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीएन चौधरी की धर्मपत्नी ऊषा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में रेडीमेड सलवार सूट, कपड़ा, चाट, श्रृंगार के सामान, चूड़ी एवं बिंदिया आदि के स्टाल लगाए गए थे। ऊषा चौधरी ने कहा कि समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। मौके पर समिति के अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, संगीता जालान, शिल्पा गोयल, राखी चौधरी, पूनम अग्रवाल, संजू बास्का, सुनीता केडिया, सुनीता चौधरी, प्रीति सिंघानिया, अंजू चौधरी, नीतू अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, वीणा राजगढ़िया आदि उपस्थित थी।



