Advertisements


कतरास में हाइवा-टेंपों में टक्कर, एक की मौत, एक जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
कतरास-राजगंज फोरलेन पर गोशाला पुल के पास हाइवा और टेंपो में आमने सामने टक्कर हो ग ई। शनिवार को हुई इस घटना में टेंपो में सवार यूपी आगरा निवासी मो जाहिद हाइवा के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो ग ई। जबकि बाघमारा के निचितपुर निवासी महादेव कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी महादेव का इलाज धनबाद में चल रहा है। टेंपो से कतरास की ओर फेरी करने जा रहे था। इसी क्रम में घटना हुई। चालक हाइवा लेकर वहां से भाग निकला।
