


कतरास में घर की दीवारों में पड़ी दरारें, दहशत
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत कतरास के छताबाद स्थित अटल क्लीनिक के समीप शुक्रवार को मेवालाल चौधरी के घर में अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन और दीवारों में दरार आ गई। इस अप्रत्याशित घटना से आसपास के इलाके में लोग दहशत में आ गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भय के कारण घर में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आए। कुछ देर के बाद मेवालाल के घर की दीवार धराशायी होकर प़ड़ोसी गुलनार नामक महिला के दरवाजा के समीप गिरा। परिणामस्वरूप महिला सहित परिजनों का घर के अंदर आना-जाना बंद हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर बीसीसीएल के सेफ्टी मैनेजर, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल दोनों पीड़ित के परिजन सामान सहित सामुदायिक भवन में आश्रय लिया है।
प्रभावित परिवार ने सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग की मांग की है, जिस पर प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया है।
भुक्तभोगी मेवालाल कोयला इस्पात मजदूर यूनियन से जुड़े हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीसीसीएल द्वारा खनन करने के बाद छोड़े गए मुहानों के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। बीसीसीएल को मुहानों में बालू की भराई करवानी चाहिए।
