कतरास में दो कपड़ा प्रतिष्ठान में अगलगी, दस लाख के कपड़े जलकर राख 

Advertisements

कतरास में दो कपड़ा प्रतिष्ठान में अगलगी, दस लाख के कपड़े जलकर राख 

डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद  :  कतरास थाना क्षेत्र के कतरास बाजार गांधी चौक स्थित श्रीलाल पोखरमल एंड सन्स तथा आनंद ड्रेसस नामक दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों में गुरुवार अहले सुबह भीषण आग लग ग ई। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के कपड़े जलकर राख में तब्दील हो गया।

एक दुकान‌ दीपक खंडेलवाल तो दूसरा युगल खंडेलवाल का है। दुकान संचालकों‌ के मुताबिक लगभग दस लाख रुपये मूल्य के कपड़े जले हैं। दुकान के ऊपर बने मकान में संचालकों के रिश्तेदार रहते हैं। रिश्तेदार गिरधारी खंडेलवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे नीचे से धुआं व जलने की बदबू मिली। मकान से नीचे आने पर देखा कि दुकान व गोदाम में आग लगी है। घटना की जानकारी तत्काल मोहल्ले वालों को दी। लोगों के सहयोग से लगभग डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था। श्रीलाल पोखरमल प्रतिष्ठान के मालिक कतरास एलआईसी कार्यालय के समीप स्थित फ्लैट में रहते हैं। घटना की सूचना पाकर वह दुकान  पहुंचे। लोगों ने बताया कि आग की  लपेट काफी तेज थी।  एमसीबी जलने तथा शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top