कतरास में बस स्टैंड बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Advertisements

कतरास में बस स्टैंड बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने की।  वक्ताओं ने कहा कि अभी कुछ दिनों में अंतर राज्य बस स्टैंड लिलोरी मंदिर कतरास के बगल में होने का निर्णय हुआ। ये अंतर्राज्यीय बस स्टैंड आने से धनबाद जिला के जनता मे खुशी की लहर है। लिलौरी मंदिर कतरास के समीप प्रस्तावित बस स्टैंट आठ लेन के बगल में है। बस स्टैंड बन जाने से लिलोरी मंदिर के लिए पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कुछ राजनीतिक दल के नेता इसका विरोध कर रहे है। ऐसे लोग विकास के बाधक है। ये लोग नहीं चाहते है की धनवाद जिला मे विकास हो।कोई भी बड़ा संस्थान खोलने से पहले उपयुक्त जमीन , सुरक्षित जगह देखकर ही खोला जाता है। मौके पर राजेश स्वर्णकार, बबलू बनर्जी, कुंदन सिंह, विनय पासवान, बलबीर सिंह, रामकुमार साहू, प्रकाश राम गुप्ता, बबलू मिश्रा,  श्याम किशोर कल्लू, दिनेश उपाध्याय, भरत शर्मा, मनोज गुप्ता , निरंजन गुप्ता , महेश पासवान आदि थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top