

























































कतरास में आभूषण दुकान में चोरी

लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ, घटना सीसीटीवी में कैद
डीजे न्यूज कतरास(धनबाद): कतरास थाना अंतर्गत नदी किनारे स्थित खेतान टावर में जमुना दास बिसेसर लाल की ज्वेलरी दुकान में सोमवार देर रात्रि 2 बजे के करीब चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने शहरवासियों को सकते में डाल दिया। एक दर्जन से अधिक अपराधियों के दल ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटनाक्रम दुकान व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल है। वहीं पीड़ित दुकानदार से मिलने के लिए विधायक शत्रुघ्न महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज महतो समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भुक्तभोगी श्रवण खेतान ने बताया कि पुत्र के आने के बाद ही चोरी गए आभूषणों की जानकारी मिल पाएगी।

सुरक्षा गार्ड को बनाया बंधक
चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले नाइट गार्ड नागेंद्र सिंह को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट किया। इसके बाद नकाबपोश अपराधियों के दल ने दुकान के शटर को सब्बल से शटर उखाड़ कर अंदर घुस गए । दुकान में बाहर रखे चांदी के सामान एवं कुछ सोने के सामान उठाकर चलते बने। अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 30 के बीच की थी। सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, रामकनाली ओपी प्रभारी, सोनारडीह थानेदार, अंगारपथरा ओपी प्रभारी सहित अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगला। पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने के लिए कई जगह पर छापेमारी जारी है।



