



कतरास कॉलेज के प्राचार्य से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल

शैक्षणिक और प्रशासनिक समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कतरास कॉलेज के प्राचार्य से मिला। कॉलेज में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज में नियमित कक्षाओं के संचालन, कंप्यूटर लैब को चालू करने, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने, कॉलेज ड्रेस की अनिवार्यता, नई शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता तथा कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था जैसी प्रमुख मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।
विद्यार्थी परिषद ने कहा कि इन समस्याओं के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और शैक्षणिक वातावरण लगातार खराब होता जा रहा है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि जनवरी माह तक सभी मांगों पर ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रहित में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
विद्यार्थी परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन हमेशा संवाद और सहयोग में विश्वास रखता है, लेकिन छात्रहित से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर परिषद के कतरास कॉलेज इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



