
कतरास के चैनपुर में मिला कोलकर्मी का शव, सनसनी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के चैनपुर में शनिवार को कोलकर्मी देवशंकर भुइयां का शव मिलने से सनसनी फैल ग ई। बीसीसीएल के तेतुलमारी में कार्यरत मृतक अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के गजलीटांड स्थित ससुराल में रहता था। जहां शव पाया गया वहां से गजलीटांड की दूरी लगभग पांच किमी है। मृतक के ललाट पर दायीं ओर खून के धब्बे लगे हुए हैं। कुमारजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मानिक बाउरी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई।
देवशंकर की मौत को लेकर लोग क ई तरह की चर्चाएं कर रहे थे। अहले सुबह चैनपुर के ग्रामीणों ने गांव के मुहाने के पास ग्रामीण पथ के किनारे पड़ी शव को देखा। शव पाए जाने की सूचना पाकर आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट ग ई। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली। इस दौरान उसके पैंट की पाकेट से कागज बरामद हुआ, जिसमें मोबाइल नंबर अंकित था। पुलिस ने उस मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद मृतक की पहचान हो पाई।